पूछे जाने वाले सवालों के समूह।


**/10/2021 को पूछे जाने वाले सवालों के समूह। 

Note :- दिए गए सवालो में से 15 सवाल पूछे जायेंगे आप इन्हे याद कीजिये और सवालो के सही जबाब देकर इनाम ले जाइये। 


भूकंप का मापन किसके द्वारा होता है?

(A) सीस्मोग्राफ (B) फोकस

(C) रिक्टर स्केल

(D) सुनामी उत्तर-(C)

इनमें से कौन मानवजनित आपदा हैं? (A) साम्प्रदायिक दंगे

(B) आतंकवाद

(C) महामारी

(D) इनमें से सभी उत्तर-(D)

प्राकृतिक आपदा किसे कहते हैं? निम्नांकित विकल्पों में कौन सबसे अधिक सही माना जाएगा?

(A) घनी वृष्टि होना

(B) नदी का बाँध टूटना

(C) धन-जन को व्यापक हानि पहुँचानेवाली आकस्मिक दुर्घटना

(D) सूरज का ताप अधिक प्राप्त होना

उत्तर-(C)

सुखाड़ (सूखा) किस प्रकार की आपदा है?

(A) प्राकृतिक आपदा

(B) मानवीय आपदा (C) सामान्य आपदा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

निम्नलिखित में से किस नदी को 'बिहार का शोक' कहा जाता है? (A) गंगा

(B) गंडक

(C) कोसी

(D) पुनपुन

उत्तर-(C)

नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है? (A) जल की अधिकता

(B) नदी की तली में अवसाद का जमाव

(C) वर्षा का न होना इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

बाढ़ क्या है? (A) प्राकृतिक आपदा

(B) मानव-जनित आपदा

(C) सामान्य आपदा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

बाढ़ से सबसे अधिक हानि होती है (A) फसलों को (B) पशुओं को

(C) भवनों को (D) उपरोक्त सभी को उत्तर-(D)

बिहार का कौन-सा क्षेत्र बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है?

(A) पूर्वी बिहार

(B) दक्षिणी बिहार

(C) पश्चिमी बिहार

(D) उत्तरी बिहार उत्तर-(D)

कृषि सुखाड़ होता है

(A) जल के अभाव में

(B) मिट्टी के नमी के अभाव में

(C) मिट्टी के क्षय के कारण

(D) मिट्टी की लवणता के कारण

उत्तर-(A)

सूखे से बचाव का एक मुख्य तरीका. है (A) वर्षा जल-संग्रह करना

(B) नदियों को आपस में जोड़ देना

(C) बाढ़ की स्थिति उत्पन्न करना

(D) इनमें से कोई नहीं उत्तर-(A)

बिहार की बड़ी त्रासदियों में से एक है

(A) भूस्खलन

(B) चक्रवात

(C) बाढ़

(D) सुखाड़

उत्तर-(C)

सूखे के लिए जिम्मेवार कारक हैं

(A) बाढ़

(B) भूकंप

(C) वर्षा की कमी

(D) ज्वालामुखी विस्फोट

उत्तर-(C)

कुसहा तटबंध किस नदी पर है? (A) गंडक

(B) कोसी

(C) दामोदर

(D) गंगा

उत्तर-(B)

भाखड़ा नांग्ल बाँध किस नदी पर है? (A) नर्मदा

(B) कृष्णा

(C) कावेरी

(D) सतलज

उत्तर-(D)

प. बंगाल में बाढ़ की विभीषका वाली कौन नदी है? (A) दामोदर

(B) महानदी

(C) गंगा

(D) कोसी

उत्तर-(A)

निम्नलिखित में से कौन राज्य सूखे से सर्वाधिक ग्रस्त रहता है? (A) पंजाब

(B) उत्तराखंड

(C) बिहार

(D) गुजरात

उत्तर-(D)

बिहार के कितने जिलों में आपात कार्रवाई केंद्र स्थापित करने की योजना है? (A) 38

(B) 30

(C) 15

(D)7

उत्तर-(A)

निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के जाड़े के दिनों में बाढ़ स ग्रस्त हान का आशंका है? (A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) बिहार

(D) असम

उत्तर-(B)

सतलज नदी पर कृत्रिम जलाशय बनाया गया है (A) सरदार सरोवर

(B) पंत सागर (C) गोविंद सागर

(D) नागार्जुन सागर

उत्तर-(C)

आपदा प्रबंधन का प्रमुख घटक कौन है? (A) स्थानीय प्रशासन

(B) स्वयंसेवी संगठन

(C) गाँव-मुहल्ले के लोग

(D) ये सभी उत्तर-(D)

सूखे की स्थिति किस प्रकार आती है?

(A) अचानक (B) पूर्व सूचना के अनुसार

(C) धीरे-धीरे (D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

बिहार में कितनी जमीन पर बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन निर्माण की योजना है?

(A) 4,000 वर्ग फीट

(B) 40,000 वर्ग फीट

(C) 400 वर्ग फीट

(D) 4 वर्ग फीट उत्तर-(A)

कृषि-सूखा से बचने का सर्वोत्तम उपाय क्या है? (A) शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना

(B) जल संसाधनों का वैज्ञानिक विकास करना

(C) तालाबों को जलपूर्ति करना (D) नदियों के मार्ग को बदलकर उसे सूखाग्रस्त क्षेत्र में लाना

उत्तर-(B)

आपदा प्रबंधन किसे कहते हैं? (A) भूकंप को रोकना

(B) सुनामी उत्पन्न नहीं होने देना

(C) प्राकृतिक आपदाओं के दुष्परिणामों को कम करने का उपाय किया जाना

(D) स्वच्छ पेयजल का प्रबंध करना उत्तर-(C)

बाढ़ प्रबंधन में किस बात पर सबसे अधिक ध्यान देना चाहिए? (A) नदी के जल को दूषित होने से बचाना

(B) नदी के दोनों ओर तटबंधों का निर्माण होना

(C) नदी पर मजबूत पुल बनाना

(D) नदी के दोनों ओर घनी बस्तियाँ बसाना उत्तर-(B)

नदी के जल-ग्रहण क्षेत्र में वृक्षों के रहने से क्या लाभ होता है?

(A) जलावन की लकड़ी प्राप्त होती है।

(B) पशुओं को चारा मिलता है।

(C) प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ता है। (D) बादल आकर्षित होते हैं और वर्षा की संभावना बढ़ती है।

उत्तर-(D)

आपदा के समय कौन-सी समस्या संचार में बाधक होती है? (A) मोबाइल टावरों तथा ट्रांसमिशन टावरों का टूटना

(B) सड़कों का जहाँ-तहाँ ध्वस्त होना

(C) समय पर विदेश से धन की प्राप्ति न होना

(D) महामारी फैलना उत्तर-(A)

1. सुनामी किस स्थान पर आता है? (A) स्थल

(B) समुद्र

(C) आसमान

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

महासागर के तली पर होनेवाले कंपन को किस नाम से जाना जाता है? (A) भूकंप

(B) चक्रवात

(C) सुनामी

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

भूकम्प से पृथ्वी की सतह पर पहुँचनेवाली सबसे पहली तरंग को किस नाम से जाना जाता है? (A) P-तरंग

(B) S-तरंग

(C) L-तरंग

(D) T-तरंग

उत्तर-(A)

निम्न में कौन भूकम्प का सर्वाधिक संवेदनशील नगर है? (A) देहरादून

(B) राँची

(C) हैदराबाद

(D) चेन्नई

उत्तर-(A)


 

26 दिसंबर, 2004 को विश्व के किस हिस्से में भयंकर सुनामी आया था?

(A) पश्चिम एशिया 

(B) प्रशांत महासागर

 (C) अटलांटिक महासागर 

(D) बंगाल की खाड़ी 

उत्तर-(D) 

भारत में अत्यन्त विनाशकारी भूकम्प आया था

(A) 1934 में 

(B) 1948 में 

(C) 1967 में

 (D) 1990 में 

उत्तर-(A) 

 भूकम्प केन्द्र के उर्ध्वाधर पृथ्वी पर स्थित केन्द्र को क्या कहा जाता है?

(A) भूकम्प केन्द्र

 (B) अधि केन्द्र 

(C) अनु केन्द्र

 (D) इनमें से कोई नहीं    

 उत्तर-(B) 

भूपटल के नीचे का वह स्थल जहाँ भूकम्प का जन्म होता है, क्या कहा जाता है?

(A) भूकम्प केन्द्र

(B) अधिकेन्द्र

 (C) अनुकेन्द्र

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर-(A) 

 निम्नलिखित में से सुनामी का मुख्य कारण क्या है?

(A) समुद्री भूकंप

 (B) ज्वार-भाटा

(C) समुद्री जल का बढ़ना

 (D) जहाजों का आवागमन

 उत्तर-(A) 

 सबसे खतरनाक तरंग कौन है?

(A)  P

 (B) S.

 (C) L

 (D) P*

 उत्तर-(C)

 भारत को कितने भूकम्पीय क्षेत्र में बाँटा गया है?

(A) 4

 (B) 3

 (C) 5

 (D) 7 

उत्तर-(C) 

 भूकम्प तथा सुनामी से बचाव का इनमें से कौन-सा तरीका सही नहीं है?

(A) भूकंप के पूर्वानुमान को गंभीरता से लेना 

(B) भूकंप निरोधी भवनों का निर्माण करना 

(C) गैर-सरकारी संगठनों द्वारा राहत कार्य हेतु तैयार रहना 

(D) भगवान भरोसे बैठे रहना

उत्तर-(B)

 'बाढ़ के समय निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाना चाहिए?

(A) गाँव के बाहर

 (B) ऊँची भूमि वाले स्थान पर 

(C) जहाँ हैं उसी स्थान पर

 (D) खेतों में -

उत्तर-(B) 

मलवे के नीचे दबे हुए लोगों को पता लगाने के लिए किस यंत्र की मदद ली जाती है? 

(A) दूरबीन

(B) इंफ्रारेड कैमरा

 (C) हेलीकॉप्टर

 (D) टेलीस्कोप

उत्तर-(B)

 आग से जलने की स्थिति में जले हुए स्थान पर क्या प्राथमिक उपचार करना चाहिए?

(A) ठंडा पानी डालना 

(B) गर्म पानी डालना 

(C) अस्पताल पहुँचाना 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर-(A) 

बस्ती/मकान में आग लगने की स्थिति में क्या करना चाहिए? 

(A) दरवाजे-खिड़कियाँ लगाना 

(B) आग बुझने तक इंतजार करना 

(C) अग्निशामक को बुलाना 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर-(C)

 सुदूर संवेदी उपग्रह (रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट) का प्रयोग किसलिए होता है?

(A) दूर संचार के लिए 

(B) संसाधनों की खोज के लिए 

(C) मौसम विज्ञान के लिए 

(D) सभी के लिए

उत्तर-(D)

संचार का सबसे लोकप्रिय साधन 

(A) सार्वजनिक टेलीफोन 

(B) मोबाइल 

(C) वाकी-टॉकी 

(D) रेडियो

उत्तर-(B) 

सामान्य संचार-व्यवस्था के बाधित होने का मुख्य कारण है

(A) केबुल का टूट जाना 

(B) टॉवरों की ऊँचाई में कमी

(C) संचार टॉवरों की दूरी 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर-(A) 

भारत में कितने प्रतिशत भूमि भूकम्प प्रभावित हैं?

(A) 16% 

(B) 56% 

(C) 80% 

(D) 24% 

उत्तर-(B) 

इनमें से कौन-सा प्राकृतिक आपदा नहीं है?

(A) बाढ़ 

(B) सूखा 

(C) भूकंप 

(D) आतंकवाद 

उत्तर-(D) 

वर्तमान में सबसे अधिक उपयोग देनेवाला साधन कौन-सा है?

(A) टेलीफोन 

(B) पेंजर 

(C) मोबाइल 

(D) वाकी-टॉकी 

उत्तर-(C)

वैकल्पिक संचार-साधन इनमें से कौन नहीं है?

(A) रेडियो संचार 

(B) हैम रेडियो 

(C) उपग्रह संचार 

(D) अंतरिक्ष

उत्तर-(D)

1. भूस्खलन है

(A) प्राकृतिक आपदा 

(B) मानवीय आपदा

(C) सामान्य आपदा 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर-(A) 

निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है?

(A) आग लगना 

(B) बम विस्फोट 

(C) भूकम्प

(D) रासायनिक दुर्घटनाएँ 

उत्तर-(C) 

भूकम्प संभावित क्षेत्रों में भवनों की आकृतिक कैसी होनी चाहिए?

(A) अंडाकार

(B) त्रिभुजाकार 

(C) चौकोर 

(D) आयताकार

उत्तर-(D) 

निम्न में से कौन मानव जनित आपदा है?

(A) साम्प्रदायिक दंगे 

(B) आतंकवाद 

(C) महामारी 

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D) 

कृषि सुखाड़ होता है-

(A) जल के अभाव में 

(B) मिट्टी की लवणता के कारण

(C) मिट्टी के क्षय के कारण 

(D) मिट्टी की नमी के अभाव में 

उत्तर-(A) 

रिंग बाँध किसके लिए उपयोगी होता है?

(A) सूखा 

(B) चक्रवात 

(C) बाढ़ 

(D) सुनामी 

उत्तर-(C) 

भूस्खलन वाले क्षेत्र में ढलान पर मकानों का निर्माण क्या है?

(A) उचित 

(B) अनुचित 

(C) लाभकारी 

(D) उपयोगी 

उत्तर-(B) 

बाढ़ से सबसे अधिक हानि होती है

(A) फसल को

(B) पशुओं को 

(C) भवनों को

(D) उपरोक्त सभी को 

उत्तर-(D)

सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण कहाँ करना चाहिए? 

(A) समुद्र तट के निकट 

(B) समुद्र तट से दूर ऊँचाई पर

(C) समुद्र तट से दूर 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर-(B)

सुनामीटर द्वारा समुद्र तल में क्या नापते हैं?

(A) बाढ़ 

(B) सूखा 

(C) चक्रवात 

(D) सुनामी 

उत्तर-(D) 

दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में 26 दिसम्बर, 2004 को कौन-सी आपदा आयी? 

(A) चक्रवात 

(B) भूकंप 

(C) सुनामी 

(D) बाढ़ 

उत्तर-(C)







Post a Comment

0 Comments